पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय पलासी में पंचायत चुनाव के तहत बुधवार से होने वाले मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी रंजन चौहान ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर पांच सहायक मतगणना कर्मी व एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना कार्य आठ बजे प्रात: से आरंभ होकर छह बजे संध्या तक चलेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, जीपीएस गणपति राम व जे.ई. नरेश कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। साथ ही विधि-व्यवस्था की देखरेख हेतु चार दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। वही 10 प्रतिशत मतगणना कर्मी को सुरक्षित रखा गया है। मतगणना कार्य की शुरुआत धर्मगंज पंचायत से की जाएगी। गौरतलब हो कि प्रखंड में 21 मुखिया, 21 सरपंच, 28 पं.स.स., 278 वार्ड सदस्य, 278 पंच व तीन जिला परिषद सदस्यों का चयन होना है। इसके लिए 2135 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार से आरंभ हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment