Wednesday, May 18, 2011

कई रेलवे क्रासिंग फाटक विहीन


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली फारबिसगंज- सहरसा रेल खंड पर कई क्रासिंग पर फाटक नहीं लगाया गया है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच चार रेलवे क्रासिंग है। जहां फाटक नहीं लगाया जा सका है। उक्त चारों स्थल पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत पक्की सड़क बनाई गई है और इस होकर कई छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। नरपतगंज से अचरा, नरपतगंज से फुलकाहा, फोरलेन पंचगछिया से मिरदौल एवं चकरदाहा से कन्हैली को जाने वाली सड़क पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर फाटक नहीं है। जिस ओर रेल प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। इस संदर्भ में नरपतगंज स्टेशन मास्टर ने बताया कि जिस रास्ते से होकर एक घंटा में 40 हजार से अधिक वाहन आर- पार करते हैं, उसी जगह समपार फाटक दिया जाता है। जबकि उक्त सड़कों से होकर भी रोजाना दर्जनों वाहन गुजरते हैं।

0 comments:

Post a Comment