Wednesday, May 18, 2011

भुगतान में गड़बड़ी को लेकर मतदान कर्मियों ने किया हंगामा


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज कालेज स्थित मतगणना केंद्र पर बुधवार को वोटों की गिनती समाप्त होने के बाद शाम को मतगणना कर्मियों ने मानदेय भुगतान में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बबाल काटा। कर्मियों ने मानदेय भुगतान में गड़बड़ी का आरोप लगाया तथा आगे से काम करने पर इंकार किया। किंतु बाद में अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए। मतगणना कर्मियों का कहना था कि एक दिन के लिए उन्हें 325 रुपये मानदेय देने का निर्देश दिया गया है। जिसमें दो सौ नकद भुगतान किया गया तथा 100 रुपये भोजन के नाम पर और 25 रुपये खुदरा नहीं होने के कारण बवाल काटा जा रहा था। कर्मी अरविंद कुमार, सुरेश कुमार, शंकर कुमार मांझी, मो. सबीर, मो. इफ्तार सहित अन्य ने बताया कि दिया गया भोजन घटिया था तथा सौ रुपये के लायक नही था। इधर मानदेय राशि वितरण कर रहे लिपिक ने सभी आरोपों को गलत बताया।

0 comments:

Post a Comment