Wednesday, May 18, 2011

पुनर्मतदान में हुई 70 फीसदी वोटिंग


अररिया/भरगामा/फारबिसगंज/जोकीहाट/रेणुग्राम  : विभिन्न कारणों से तीन प्रखंडो के छह बूथों पर मंगलवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मंगलवार को फारबिसगंज प्रखंड के बूथ न. 93, 95 व 181 पर, जोकीहाट के बूथ न. 125 पर तथा भरगामा के बूथ न. 144 व 261 पर पुनर्मतदान कराया गया। भरगामा प्रखंड के मानुलहपट्टी पंचायत अंतर्गत बूथ न. 144 पर सिर्फ समिति सदस्य पद के लिए वोट डाले गए, जबकि प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के बूथ न. 261 पर सभी छह पदों के लिए पुनर्मतदान हुआ। प्रखंड में 74 फीसदी मतदाताओं ने पुनर्मतदान में हिस्सा लिया। वहीं फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खैरखां पंचायत के बूथ न. 181 पर 81 फीसदी, रामपुर दक्षिण पंचायत के बूथ नं. 93 पर 61 प्रतिशत तथा बूथ न. 95 पर 66.48 फीसदी पुनर्मतदान हुआ। कुल मिलाकर जिले में 70 प्रतिशत वोटरों ने पुनर्मतदान में भाग लिया।
जोकीहाट निप्र के अनुसार प्रखंड के बारा इस्तम्बरार पंचायत के बूथ नं. 125 प्रावि. सिसवा में पंच पद के पुनर्मतदान में 70 फीसदी मतदाताओं ने मत डाले।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरखां पंचायत के मवि. खैरखां स्थित बूथ संख्या 181 व रामपुर के बूथ नं. 93 व 95 पर पुनर्मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में फारबिसगंज पुलिस निरीक्षक स्वयं उपस्थित थे तथा एक दर्जन से अधिक पुलिस बल तैनात थे। वहीं कड़ी धूप के बावजूद वोटरों में मतदान के प्रति काफी उत्साह था।

0 comments:

Post a Comment