Saturday, May 21, 2011

हटाये जाएंगे लंबे समय से पदस्थापित कर्मी : डीएम


अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने शुक्रवार को जिला विकास शाखा व जिला योजना शाखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कई महत्वपूर्ण संचिकाओं को खंगाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग में लंबे समय से पदस्थापित बाबुओं का तबादला शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे अवधि तक जमे कर्मचारी गड़बड़ करने की मंशा पाले रखते हैं। डीएम श्री सरवणन ने विकास शाखा द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित संचिकाओं की जांच की जिसमें उन्होंने सांसद मद, विधान परिषद व विधायक मद योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत लंबित वादों की समीक्षा के दौरान कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि अधिनियम के तहत सूचना उपलब्ध कराने में विलंब होने पर जुर्माना की राशि संबंधित संचिका देखने वाले कर्मी से वसूल किया जाएगा। श्री सरवणन ने कहा कि अधिकारी व कर्मी अपनी आदतों में सुधार लाएं। उन्होंने निर्धारित समयावधि के भीतर संचिका डील करने का निर्देश दिया। मौके पर विकास शाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक दीपाली दास नायक, कर्मी विरेन्द्र झा, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment