Thursday, May 19, 2011

शव जलाने गए दो युवकों की परमान नदी में डूबने से मौत




अररिया : शहर के पूर्वी छोर से गुजरी परमान नदी में गुरुवार को एक शव जलाने गए लोगों में दो युवकों की स्नान के दौरान डूबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए। उनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है। गोताखोरों के सहयोग से उनमें से एक शव को देर संध्या बाहर निकाल लिया गया है। दूसरे शव की खोज में स्थानीय व एसएसबी के जवान भी लगे थे। मृत युवकों में एक भागीरथ गुप्ता (18 वर्ष) व दूसरा पिंटू गुप्ता (20 वर्ष)शामिल है। घटना से शहरवासी मर्माहत हैं तथा शव को देखने घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह शव की बरामदगी के लिए पहुंचे।
जानकारी के अनुसार हटिया रोड निवासी रामनाथ गुप्ता की मौत गुरुवार को हो गई। उनकी अंत्येष्ठी के लिए उनके परिजन व अन्य लोग परमान नदी के तट पर पहुंचे। शव जलाने के बाद पांच युवक चचरी पुल के निकट स्नान करने नदी में उतरे। इसी दौरान नहाने के क्रम में अमरनाथ गुप्ता, राजू गुप्ता एवं किशोर गुप्ता डूबने लगे। उन्हें डूबते देखे भागीरथ गुप्ता एवं पिंटू गुप्ता उन्हें बचाने आगे बढ़े। लेकिन पहले डूब रहे तीनों युवक तो किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन बचाने गये दोनों युवक तेज धार में बह गये। हो हल्ला सुनकर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों युवक पानी की गहराई में डूब गए। उन्हें डूबते देख वहां उपस्थित लोग स्तब्ध रह गए। बाद में हो हल्ला होने पर लोग वहां पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोर शव को ढ़ूंढ़ने नदी में उतरे। कुछ देर बाद एसएसबी गोताखोरों को भी वहां बुलाया गया। महाजाल लगाने के बाद भागीरथ गुप्ता का शव संध्या में बरामद हुआ। जबकि दूसरे की खोज देर शाम तक जारी थी। उधर डूबने से बचे राजू गुप्ता की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। उसे अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घटना से शहर वासी मर्माहत हैं।

0 comments:

Post a Comment