अररिया : भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई विशिष्ट पहचान पत्र बनाने का कार्य अररिया में चालू हो गया है। जो भी व्यक्ति यूनिक आईडेनटीटी कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें दोनों हाथ के 10 अंगुलियों का निशान देना होगा। यही नहीं उस व्यक्ति के दोनों आंख का ईमेज भी कम्प्यूटर में सेट के माध्यम से लिया जाएगा। इस संबंध में यूआइडी कार्ड निर्माण के लिए अधिकृत कंपनी सीएसएस टेक इनर्जी के कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यूआइडी प्राप्त करने के लिए लोगों को पहचान व निवास से संबंधित कागजात देना अनिवार्य है। बिना निवास कागजात के कार्ड नहीं बनेगा। श्रीवास्तव ने बताया कि यूआइडी बनाने में उम्र सीमा की छूट है। छोटे से बच्चे का भी रिकार्ड लिया जाएगा। परंतु शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों के अंगुलियों की छवि व आंख का ईमेज नहीं लिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment