Wednesday, May 18, 2011

चुनावी रंजिश : मारपीट की आधा दर्जन घटनाएं दर्ज


रानीगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट एवं झड़प की घटनाएं आरंभ हो गई है। चुनाव संपन्न होने के दो दिनों के अंदर ही रानीगंज एवं बौसी थाना में लगभग एक दर्जन मामला दर्ज किया गया है जिनमें आधा चुनावी रंजिश से जुड़े हैं। रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने इन घटनाओं के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ा दी है एवं लोगों से आपसी मतभेद भुला शांति कायम रखने में मदद की अपील की है। जानकारी के मुताबिक चुनावी मतभेद के कारण प्रत्याशी बबलू चौधरी सहित उनके पांच समर्थकों के विरुद्ध रानीगंज थाने में हरिओम मंडल नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें मतदान की पूर्व रात्रि प्रचार के दौरान मारपीट करने का आरोप है। उधर खरहट पंचायत में गीतवास ग्राम के निर्मल ततमा ने मुखिया प्रत्याशी पति राजेश मंडल सहित आठ लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 88/11 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पक्ष में मतदान नहीं करने के कारण मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। उधर हांसा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुशील मंडल सहित लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध गिरानन्द मंडल ने रानीगंज थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 90/11 )दर्ज कराया है जिसमें वोट नहीं देने पर मजमा बनाकर गाली गलौज व मारपीट का आरोप है।
थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से गश्त बढ़ा दी गई है तथा शांतिभंग करने वाले शरारती तत्वों पर सख्ती की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment