भरगामा (अररिया) : पिछले महज दो-तीन दिन की बरसात ने क्षेत्र के कई प्रमुख सड़कों को कीचड़मय बना दिया है। स्थिति यह है कि आम जन इन रास्तों को छोड़ खलिहान या खेतों के मेड़ होकर चलते हैं।
व्यवसायिक दृष्टिकोण से प्रखंड के प्रसिद्ध बाजार खजुरी की स्थिति यह है कि घुटने तक कीचड़ व गंदला पानी सड़क पर जमा है जिससे बड़े या भारी वाहनों का परिचालन उक्त रास्ते से पिछले कई दिनों से बाधित है। चूंकि यह मार्ग प्रखंड मुख्यालय को एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र बीरनगर, विषहरिया, घनेश्वरी, खुटहा-बैजनाथ आदि पंचायत के कई गांवों को जोड़ती है। ऐसे में यातायात पूरी तरह बाधित रहने से आम लोगों को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि इस सड़क के चौड़ीकरण या पुनर्निर्माण को लेकर पूर्व में भी पंचायत से कई योजना चलाई गई। जिसमें बड़ी राशि भी खर्च की गई, किंतु स्थिति आज भी नारकीय व दयनीय बनी हुई है।
0 comments:
Post a Comment