अररिया : बुधवार से जिले के सभी नौ प्रखंडों में होने वाले मतगणना की अंतिम तैयारी की समीक्षा डीएम ने मंगलवार को किया। स्थानीय आत्मन कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना के नियमों से लेकर पूरे प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। श्री सरवणन ने कहा कि मतदान की तरह ही मतगणना भी निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों या उनके समर्थकों के द्वारा मतगणना के दौरान मैनेज करने का संदेह न हो इस कारण प्रत्येक राउंड खत्म होते ही टेबल पर तैनात सहायक व पर्यवेक्षक को बदल दिया जाएगा। डीएम ने स्पष्ट किया कि मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी रोजाना घर नही जाएंगे बल्कि आवंटित प्रखंड में रात गुजारेंगे। उनके रहने की व्यवस्था स्थानीय बीडीओ के जिम्मे होगी। डीएम ने यह भी कहा कि मतगणना में लगाए गए कर्मियों व पुलिस बल के जवानों को खाने का पैकेट नहीं देकर उन्हें रोजाना एक सौ रुपया दिया जाएगा। श्री सरवणन ने यह भी कहा कि काउंटिंग हाल के अंदर एक भी पुलिस कर्मी नहीं जाएंगे और नहीं बिना वजह किसी की पिटाई करेंगे। डीएम ने यह भी कहा कि मतगणना के दौरान एक हाल में प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता में से कोई एक ही व्यक्ति हाल के भीतर मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि बिना ठोस वजह व तथ्य के पुनर्मतगणना नहीं कराया जाएगा। उन्होंने सभी आरओ को एक राउंड खत्म होते ही विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र देने का निर्देश दिया।
0 comments:
Post a Comment