फारबिसगंज (अररिया) : स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी के रोकथाम तथा जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय की फारबिसगंज इकाई द्वारा शुक्रवार को भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बथनाहा एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट, विद्यालय की प्राचार्या पुतुल मिश्रा एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। जबकि स्वाइन फ्लू पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के 13 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें से प्रथम स्थान पर रही प्रिया दास, द्वितीय अनुज झा तथा तीसरे स्थान पर रहे रविकांत झा को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने कहा कि यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है बल्कि हम थोड़ी सी सावधानी और जानकारी प्राप्त कर इससे बच सकते हैं। वहीं प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा ने कहा कि एन1एच1 अर्थात स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के छींकने या खांसने के समय मुंह पर रूमाल रखना चाहिए। इसके संक्रमण दूसरा व्यक्ति भी पीड़ित हो सकता है। उन्होंने कहा कि आमलोगों को सार्वजनिक जगहों पर मुंह पर रूमाल या मास्क का प्रयोग करना चाहिए साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा मंच का संचालन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक बीएन झा, रंजीत कुमार, सदानंद मेहता, भाष्कर, यूएन दास, एसएन प्रसाद, एके झा, विभाग के अर्जुन लाल, सुरेश कुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment