Thursday, May 19, 2011

पोशाक राशि में लाखों का गबन, दो शिक्षकों पर प्राथमिकी

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के दो शिक्षकों ने पोशाक योजना मद के लाखों रुपये की राशि गबन कर ली और विद्यालय छोड़ कर फरार हो गए हैं। फारबिसगंज के प्राथमिक विद्यालय सैफगंज की प्रधान शिक्षिका शोभा कुमारी (निलंबित) तथा प्राथमिक विद्यालय किरकिचिया के प्रधान शिक्षक शंकर कुमार सिन्हा पर सरकारी राशि गबन करने सहित विद्यालय के विकास कार्य को अवरुद्ध करने तथा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में फारबिसगंज थाना में अलग-अलग प्राथमिक दर्ज की गई है। जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंदन प्रसाद के द्वारा दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कांड संख्या 229/11 में प्रधान शिक्षिका शोभा कुमारी पर मुख्यमंत्री पोशाक योजना मद (वित्तीय वर्ष 2010-11) की एक लाख 21 हजार रुपये की निकासी कर उसे स्कूल के बच्चों के बीच नहीं बांटने का आरोप है। इसके अलावा बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण 26 अप्रैल को ही जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया था। दूसरी तरफ कांड संख्या 230/11 में प्रधान शिक्षक शंकर कुमार सिन्हा पर भी पोशाक योजना मद के लाखों रुपये की सभी राशि चेक के माध्यम से कई माह पूर्व ही निकासी के बावजूद बच्चों के बीच बांटी नहीं गई। इसके बाद बिना सूचना के वे विद्यालय से अनुपस्थित हैं। डीएम के द्वारा श्री सिन्हा को 31 मई 2010 को ही विद्यालय का संपूर्ण प्रभार स्कूल के वरीय शिक्षक को सौंपने का आदेश देते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। दोनों आरोपियों को राशि लौटाने के साथ ही उपस्थित होने का भी आदेश कई बार जारी किया गया था। लेकिन दोनों के द्वारा न तो राशि लौटाई गई और न ही श्री सिन्हा के द्वारा वरीय शिक्षक को प्रभार सौंपा गया। दोनों पर विद्यालय के विकास कार्य को अवरुद्ध करने, एमडीएम योजना को बाधित करने के भी गंभीर आरोप है।

0 comments:

Post a Comment