Wednesday, May 18, 2011

8560 एकड़ में श्रीविधि से होगी धान की खेती


अररिया : वित्तीय वर्ष में जिले के 8560 एकड़ में श्रीविधि से धान की खेती की जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को बीज के साथ एक कीट भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिनमें बीज के अनुरूप खाद भी होगा। यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी नईम असगर ने दी है। श्री असगर ने बताया कि आगामी 26 मई से 10 जून तक जिले के सभी प्रखंडों में कृषि उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उत्सव के माध्यम से किसानों को इस योजना की पुरी जानकारी दी जाएगी। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 751 ग्रामों को चयनित किया गया है। इन ग्रामों के 1502 कृषकों के बीच 90.12 क्विंटल बीज का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार बीज ग्राम योजना के तहत 72 सौ किसानों को बीज उत्पादन के लिए आधार बीज उपलब्ध करायी जाएगी। हाई ब्रीड राइस योजना के तहत इस बार 3831 हैक्टेयर में धान की खेती की जानी है।
श्री असगर ने जानकारी देते बताया कि वित्तीय वर्ष में जिले को 2198 क्विंटल ढैंचा का बीज उपलब्ध हुआ जो कृषकों के बीच वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में कृषि उत्पादन क्षमता के लिए 2749 मिट्टी का नमूना लिया गया है। जिसको जांच हेतु कटिहार भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन क्षेत्रों के मिट्टी पर ध्यान केन्द्रित की जाएगी ताकि किसानों को फसल बुआई की जानकारी हो सकें।

0 comments:

Post a Comment