जोगबनी (अररिया) : सीमा क्षेत्र में जारी तस्करी देश के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। खासकर ऐसे समय में जब पूरे देश में संभावित आतंकी हमले को लेकर सुरक्षातंत्र को अलर्ट किया गया है। तस्करी हर हाल में रोका जाना चाहिए। इसके लिए एसएसबी ने रणनीति तय कर अभियान चला रखा है।
उपरोक्त बातें एसएसबी 24 वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल से लगी सीमा के सुरक्षा का दायित्व एसएसबी के जिम्मे है। जिसे वह बखूबी निर्वाह कर रही है। सीमा क्षेत्र में बढ़ते तस्करी पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में खाद्यान्न, ड्रग्स एवं विदेशी सुपारी की तस्करी को रोकने की दिशा में एसएसबी कटिबद्ध है। समय-समय एसएसबी द्वारा करोड़ों रुपये के खाद्यान्न एवं सुपारी जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि तस्करी पर लगाम पर लगाने हेतु स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग आवश्यक है। इसके लिए एसएसबी द्वारा डीआरएम, एसआरपी, कस्टम, जिला पदाधिकारी एवं एसडीओ को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि सोमवार की घटना तस्करों के बौखलाहट का नतीजा है तथा उनके मंसूबे कभी पूरे नही होंगे।
0 comments:
Post a Comment