Saturday, May 21, 2011

यूआइडी प्राप्त लोगों का एसबीआई में शून्य पर खुलेगा खाता


अररिया : विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईडी) प्राप्त प्रत्येक लोगों का खाता भारतीय स्टेट बैंक में शून्य बैलेंस पर खुलेगा। यह आदेश भारत सरकार व आरबीआई ने जारी किया है। इसके लिए यूआईडी बनाने का कार्य जोर-शोर से किया जाएगा। यूआइडी बनाने के लिए बिहार में सीएसएस टेक इनर्जी कंपनी को अधिकृत किया गया है। शुक्रवार को सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने कंपनी के अधिकारियों के साथ कक्ष में बैठक कर कायरें के संचालन की समीक्षा की। बैठक के दौरान एसडीओ डा. कुमार ने कंपनी के अधिकारियों से कहा कि सर्वप्रथम आपस में समन्वय बनाते हुए पूरे प्लानिंग से प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि आमलोगों की जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोग यूआइडी का लाभ ले सके। डा. कुमार ने उन्हें मशीनरी सिस्टम बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने एसबीआई को रजिस्ट्रार के तौर पर अधिकृत किया है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्देश के अनुसार प्राथमिकता के तौर पर एसबीआई की 27 शाखाओं के अधीन एफआई गांव के लोगों का कार्ड बनाना है। इसके बाद शहरी क्षेत्र के लोगों का कार्ड बनेगा। मौके पर मौजूद जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि यूआइडी के लिए मुफ्त में फार्म प्राप्त कर लोग अपना विवरण भरकर जमा करें। उन्हें तुरंत प्रक्रिया पूर्ण कर रसीद निर्गत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 8 मार्च से कार्य जारी है। जिसमें करीब 3 हजार लोगों का डाटा एकत्र कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्ड निर्माण की विधिवत शुरुआत डीएम का डाटा प्राप्त कर किया जाएगा। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार उनकी कंपनी बिहार के छह व बंगाल के 3 जिलों में कार्य कर रही है।

0 comments:

Post a Comment