Tuesday, February 21, 2012

सड़क निर्माण की मांग

भरगामा (अररिया) : खजुरी से चरैया जाने वाली मुख्य मार्ग लगातार जीर्णोद्धार की मांग के बाद भी जर्जर हालत में है। लिहाजा आवागमन में आम लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं कमर तक के और कहीं घुटनों तक के गड्ढ़े मानों इस रास्ते की एक अहम पहचान सी बन गई है। वैसे इन रास्तों के जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रयास किया गया तथा सामूहिक आवेदन जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई। बावजूद इसके स्थिति आज भी यथावत है।

0 comments:

Post a Comment