कुर्साकांटा (अररिया) : सोमवार की संध्या लक्ष्मीपुर के पास 15 वर्षीय एक लड़की को ट्रैक्टर से कुचलने और घटना स्थल पर ही उसकी मौत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को घटना स्थल पर सुबह 10 बजे से सड़क जाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे एसपी शिवदीप लांडे द्वारा समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम वापस ले लिया।
ज्ञात हो कि लक्ष्मीपुर निवासी रामानंद पासवान की कैली कुमारी, कपरफोड़ा हाट से साइकिल से अपनी घर लक्ष्मीपुर लौट रही थी। सूखीचंद यादव के घर के निकट पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर उन्हें कुचलते हुए भाग खड़ा हुआ। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे थे। जाम कर्ता बेचन पासवान, सिद्दीनाथ पासवान, विद्यानंद पासवान, कमलानंद पासवान, शिवानंद एवं लक्ष्मी पासवान आदि ने ट्रैक्टर चालक का पता कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
सूचना पर अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। एसपी ने मृतक लड़की के साथ जा रही एक अन्य लड़की लक्ष्मीपुर निवासी विजय सिंह की पुत्री सुनिता कुमारी से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की। इधर मृतक के परिजनों को मुखिया अरुण यादव ने कबीर अत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये एवं सीओ विजय शंकर सिंह ने 1000 रुपये का तत्काल भुगतान किया। एसपी ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर कानूनी कार्यवाही के आश्वासन के बाद लगभग 2 बजे जाम हटवाया।
मौके एसडीपीओ मो. कासिम, थानाध्यक्ष आरके रजक, सीओ विजय शंकर सिंह, मुखिया अरुण यादव, प्रदीप यादव आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment