Tuesday, February 21, 2012

नौ संस्थाओं के डिग्रीधारी रहे नियुक्ति पत्र से वंचित


अररिया : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य के 34,540 प्रशिक्षित शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया अररिया में लगभग पूर्ण कर ली गई है। जिले में 790 प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति होनी थी। इसमें 688 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। लेकिन नौ शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किये कई अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी है। जिन्हें अब तक नियुक्ति होनी थी। इससे 688 शिक्षकों की नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।
लेकिन नौ विभिन्न शिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किये कई अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी है। उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नही दिया गया है।
डीईओ राजीव रंजन प्रसाद की माने तो हिन्दी साहित्य सम्मेलन व हिन्दी विद्यापीठ देवघर अमान्य संस्था की सूची में है। इस कारण 03 अभ्यर्थी का नियुक्ति पत्र रोका गया। जबकि संदिग्ध प्रशिक्षण संस्थान वाली सूची में काशी विद्यापीठ इलाहबाद, आल इंडिया पत्राचार कोचिंग सोसायटी कोलकाता, राष्ट्रीय पत्राचार संस्थान कानपुर भारतीय ग्रामीण पुनर्रचना संस्थान मुंबई, सेवा भारती अध्यापन मंदिर, वाराणसी, नवयुग कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर, गांधी हिंदी विद्यापीठ इलाहाबाद का नाम शामिल होने के कारण 9 का नियुक्ति पत्र रोका गया है। जबकि उर्दू कोटि में एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 11 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नही मिला है। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि सामान्य कोटि में 530 के विरुद्ध 448 नियुक्ति पत्र वितरित किया जा चुका है। जबकि इसी कोटि में 66 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा 2 का नाम दोबारा अंकित था। वहीं 23 फरवरी 2006 के बाद प्रशिक्षण परीक्षाफल के बाद वाले 05 को भी नियुक्ति पत्र नही दिया गया है। उन्होंने बताया कि उर्दू कोटि में 260 के विरुद्ध 240 को नियुक्ति पत्र मिला तथा तीन अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। डीईओ ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग के निदेशक प्राथमिक शिक्षा को प्रेषित कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment