Thursday, February 23, 2012

डीपीएस में बनी सलाहकार समिति



अररिया : बुधवार को स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में शहर के बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डा. नवल किशोर दास ने की। आयोजित बैठक में स्कूल से जुड़ी समस्याओं के निदान तथा कम समय में स्कूल की उपलब्धि पर चर्चा हुई। साथ ही इस मौके पर रिक्त प्रिसिंपल की सीट के लिए बालिका उवि की सेवानिवृत प्राचार्य अनवरी खातुन का चयन सर्व सम्मति से किया गया। इस बैठक में डीपीएस के निदेशक रजी हैदर उजाला ने स्कूल फीस, हास्टल की समस्या के बारे में बताया तथा स्कूल के सफल संचालन के लिए स्कूल एडवाईजरी कमिटी गठन पर बल दिया गया। मौके पर हीं सर्व सम्मति से एडवाईजरी कमिटी के अध्यक्ष पद पर डा. एनके दास, सचिव के पद पर उद्योगपति सागरमल जैन व विधि सलाहकार के रूप में सेवानिवृत एडीजे जुबेरूल हसन गाफिल को चुना गया। बैठक के दौरान स्कूल के लिए विशेष रूप से प्रचार-प्रसार करने, अभिभावक गोष्ठी करने के अलावा कई निर्णय लिये गये। इस अवसर पर कमेटी सदस्य राजमोहन सिंह, अधिवक्ता श्याम कुमार झा, ध्रुव कमल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment