जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जहानपुर गांव स्थित एक मंदिर से करीब ढाई सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु निर्मित राधाकृष्ण की मूर्ति गुरुवार की रात चोरी कर ली गयी है। चोरी का पता शुक्रवार को उस वक्त चला जब गृहस्वामी पूजा करने मंदिर गए तो मूर्ति गायब थी। ग्रामीणों के अनुसार मूर्ति की कीमत लगभग दो लाख रूपये है। मामले की जानकारी मिलते ही जोकीहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी व अनि फिरोज आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुक्रवार को मंदिर के स्वामी जगदीश झा एवं अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की तथा मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग आठ बजे संध्या पूजा-अर्चना के बाद जगदीश झा मंदिर में ताला लगाकर सोने चले गये। शुक्रवार को करीब ग्यारह बजे जब वे मंदिर में पूजा करने गए तो दोनों मूर्ति सिंहासन से गायब थी। तब उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी। जगदीश झा एवं उनकी पत्नी व पंचायत समिति सदस्य अजय नंदन ठाकुर आदि ने बताया कि चोरी गई मूर्ति काफी पुरानी है। उनके अनुसार करीब ढ़ाई सौ सालों से उनके पुरखे मूर्ति की पूजा-अर्चना करते आए हैं। मूर्ति चोरी की घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व उनके गांव में कभी भी मूर्ति चोरी की घटना नही हुई है। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने बताया कि मूर्ति चोरी के मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment