Thursday, February 23, 2012

प्रश्नपत्र लीक मामला: अभाविप ने की जांच की मांग


फारबिसगंज (अररिया) सं: 17 फरवरी को संपन्न माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा से पूर्व हुए कथित प्रश्न-पत्र लीक मामले की जांच उच्च स्तरीय आयोग से कराने की मांग विद्यार्थी परिषद ने की है।
अभाविप द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र बाजारों में बिक्री होने से मेधावी छात्रों को नुकसान हुआ और नकल करने वालों को गलत तरीके से लाभ मिल गया। बयान में मामले की जांच करने तथा मामला सही पाये जाने पर पुन: परीक्षा लेने सहित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।

0 comments:

Post a Comment