Thursday, February 23, 2012

लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने की मांग

अररिया : आगामी रेल बजट पेश होने से पहले ही सीमांचल क्षेत्र में प्रस्तावित रेल परियोजना को पुन: लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अररिया-सुपौल बड़ी रेल लाइन परियोजना अररिया-गलगलिया रेल लाइन, जलालगढ़-गलगलिया रेल लाईन को लेकर लोग उम्मीदें लगाए हुए है। हालांकि कुछ परियोजनाओं पर सर्वे उपरांत कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था। लेकिन पुन: उसे बंद बस्ते में डाल दिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. तस्लीमुद्दीन, विधायक जाकिर अनवर खां, प्रो. रकीब अहमद, समाज सेवी सरवर आलम, मीर मंसूर आलम आदि ने प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री से मांग की है। इस रेल बजट में लंबित परियोजना को शामिल किया जाए। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए जोगबनी से पटना एवं हाजीपुर तक पैसेंजर ट्रेन एवं इंटरसीटी ट्रेन चलाने की मांग की है। साथ ही अम्रपाली को जोगबनी से अमृतसर तक चलाने की मांग भी सीमांचल वासियों द्वारा की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment