Thursday, February 23, 2012

लीड:शांतिपूर्ण माहौल में दूसरे दिन की मैट्रिक परीक्षा


अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर अररिया के 21 तथा फारबिसगंज में 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर से दो परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किए गये।
परीक्षा को लेकर पूरे शहर में भारी भीड़ देखी जा रही है। परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों से अधिक उनके अभिभावकों की भीड़ जमा हो जाती है। केंद्रों के परिसर से भीड़ को हटाने में प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। परीक्षा शुरू होने के बाद पुरूष अभिभावक छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिये खड़े रहते हैं। क्योंकि उस बच्चे की मां परीक्षा दे रही है। इधर गुरूवार को एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कसिम, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने कई केंद्रों पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया। जबकि गश्ती दल सह प्रश्न पत्र प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में बीईटो डा. बैजू झा, डीपीओ विद्यानंद ठाकुर, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, बीईओ रामदयाल शर्मा, अनिरूद्ध प्रसाद मंडल, उड़नदस्ता दल के रूप में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीटीओ सदन लाल जमादार आदि ने भी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर लगातार दौरा करते दिखे। वहीं हाईस्कूल अररिया में सत्यम कंचन, बालिका उ.वि. में परमजीत सारथी, महिला स्टेटिक दंडाधिकारी के रूप में तैनात हैं।

0 comments:

Post a Comment