अररिया : राज्य सरकार के द्वारा मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया का पुरस्कार दिया जा रहा है। जिला कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा 2011 में अनुसूची वन अंतर्गत कुम्हार, नोनिया धानुक आदि समुदाय के कुल 398 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जिन्हें प्रति छात्र 10 हजार की दर से चेक देना है।
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को चेक निर्गत किया जा चुका है। श्री मिश्रा ने बताया कि चेक देने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को मैट्रिक पास होने से संबंधित मार्कशीट, मूल प्रमाण पत्र, एडमिड कार्ड, जाति व निवासी प्रमाण पत्र मूल प्रति व एक छाया प्रति में लाने पर ही चेक दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जाति प्रमाण पत्र अद्यतन होना अनिवार्य है। बिना जाति प्रमाण पत्र के चेक नही दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment