Saturday, February 25, 2012

समय पर इलाज नहीं होने से महिला ने दम तोड़ा

कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल का दर्जा तो मिल गया पर मरीजों को समय पर इलाज नहीं हो रहा। शुक्रवार को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची पलासी श्यामपुर के निवासी मो. इबरान की पत्‍‌नी रूबीना ने समय पर इलाज नहीं होने को कारण दम तोड़ दिया। परिजन शउद आलम, मजहरूल हक आदि के मुताबिक नर्सो ने हल्के आपरेशन व एक हजार रुपया लगने की बात बतायी। आधा रुपया जमा करने पर हल्का आपरेशन किया भी गया पर सुधार होने के बजाय स्थिति बिगड़ गयी। जिसे नर्सो ने रेफर करवा कर निजी तौर पर आपरेशन करवाने के लिए बाहर करवा दिया। पीड़िता अस्पताल प्रागंण में कुछ देर तक पड़ी रही। अस्पताल प्रबंधक से मामले की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार किया गया और पूर्णिया जाने की सलाह दी गयी। लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि चिकित्सक की भारी कमी है और चिकित्सक रहने पर आपरेशन किया जाता। लगाये गये आरोप गलत हैं।

0 comments:

Post a Comment