फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज से सुपौल जिला के वीरपुर जाने वाली एक मैजिक सवारी गाड़ी में भेजे गए एक पैकेट में हथियार और कारतूस बरामद होने के बाद होने के बाद वीरपुर पुलिस तथा फारबिसगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यात्री वाहन स्टैंड किरानी सह जदयू के फारबिसगंज नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजू पासवान तथा किरानी संतोष सिंह को बुधवार की संध्या हिरासत में ले लिया गया। वीरपुर के प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में तथा फारबिसगंज थाना के एसआई टास्क फोर्स के सदस्य राजन कुमार व अन्य के सहयोग से पकड़े गये जदयू नेता श्री पासवान तथा संतोष को वीरपुर पुलिस अपने साथ ले गयी। जानकारी के अनुसार वीरपुर जाने वाली यात्री वाहन के लिए किरानी का काम करने वाले राजू को एक अंजान व्यक्ति द्वारा अंगूर का एक पैकेट वीरपुर भेज देने के लिए दिया था। जिसे राजू के द्वारा वीरपुर जाने वाली एक मैजिक वाहन के चालक को वीरपुर पहुंचाने के लिए सौंप दिया। इधर गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने मैजिक चालक को पकड़कर पैकेट की छानबीन की तो उसमें एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद चालक की निशानदेही पर वीरपुर पुलिस बुधवार को फारबिसगंज पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इधर दोनों आरोपी ने खुद को बेकसुर और मामले से अंजान बताया। इधर फारबिसगंज एसडीपीओ ने दोनों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है।
0 comments:
Post a Comment