अररिया : आगामी 26 फरवरी को बेंगलूर में फोरम फोर इंटीग्रेटेड नेशनल सिक्योरिटी के बैनर तले आयोजित होने वाले युवा भारत विराट सम्मेलन 2012 में बिहार से अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार का चयन किया गया है। सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा, देशव्यापी, भ्रष्टाचार, नस्लवाद, बांग्लादेशी घुसपैठ आदि विषयों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में श्री कुमार बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को मारवाड़ी पट्टी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में दी। प्रो. सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार को सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने पर जिले भर में परिषद कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष व्याप्त है। प्रो. सिंह के अनुसार सम्मेलन में देशहित से जुड़ी कई बिंदुओं पर चिंतन किया जायेगा। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुकांत आदर्श, विभाग प्रमुख रविशंकर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल प्रियदर्शी, जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र झा, सत्यवान आशुतोष, पवन पावक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment