Thursday, February 23, 2012

एसएचओ के विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज


अररिया : नरपतगंज के पूर्व प्रमुख ने स्थानीय थानाध्यक्ष के विरुद्ध गुरुवार को अररिया के न्यायालय में मामला दायर किया है। इस मामले में साजिश के तहत अमर्यादित करने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक ने मामले की गंभीरता को देखते विचारण के लिए अपने निजी संचिका में रख लिया है।
पजरकट्टा गांव निवासी पूर्व प्रमुख सत्य ना. यादव ने कोर्ट में केस नंबर 433सी/12 दायर किया है। इस में नरपतगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह को आरोपी बनाया गया है। घटना तिथि 17 जनवरी, 12 का उल्लेख है।

0 comments:

Post a Comment