Wednesday, February 22, 2012

त्रिकुंज महा यज्ञ आरंभ

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के कुड़वा लक्ष्मीपुर गांव में श्रीश्री 108 श्रीत्रिकुंज महायज्ञ सेवा समिति का 32वां वार्षिक महामंत्र अनुष्ठान का शुभारंभ बुधवार से हुआ। इस अवसर पर 72 घंटे का राम नाम जाप संकीर्तन किया जा रहा है। यज्ञकर्ता मालाधारी व्यवस्थापक दिलीप मेहता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया इस महायज्ञ में भगवान राम, कृष्ण, सीता, राधा सहित कई प्रतिमाएं यज्ञ स्थल पर स्थापित किए गए हैं। वहीं इसको लेकर पूरा गांव भक्तिमय बना है।

0 comments:

Post a Comment