Saturday, February 25, 2012

चोरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव वासी चोरों के आतंक से इन दिनों दहशत में है। चोरों के क्रिया-कलाप से परेशान ग्रामीण रात जगा करने को विवश हैं। बुधवार की रात चोरों ने मिनरल वाटर प्लांट में लगा सोलर बैट्री चुराने का प्रयास किया। लेकिन नाईट गार्ड अर्जुन ठाकुर के जग जाने से चोर भाग खड़ा हुआ। सोलर प्लेट खोलने से वाटर प्लांट से दो दिनों से जलापूर्ति भी बाधित है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इससे पूर्व भी इस प्लांट से दो सोलर प्लेट चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसका पता आज तक नहीं लग सका। लगभग चार दिन पूर्व अशोक झा के ट्रैक्टर से बैट्री खोलकर चोर ले जा रहा था, लेकिन बेटा टुनटुन द्वारा हल्ला किए जाने पर पहले तो चोरों ने उसका गला दबाने का प्रयास किया लेकिन लोगों के जग जाने पर भाग निकला। इधर गुरुवार की रात एक मंदिर से चोरों ने लाखों की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली। चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने बताया कि सोलर चोर गिरोह का उद्भेदन में पुलिस जुटी है।

0 comments:

Post a Comment