Saturday, February 25, 2012

एएमयू मसले को संघ परिवार कर रहा विवादित: आईसा-इनौस


Indian Student Association Araria

अररिया (Indian Student Association Araria) : छात्र संगठन आल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (आइसा) व इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय टाउन हाल स्थित सर सैय्यद लाइब्रेरी में एक बैठक किया। बैठक के बाद आइसा व इनौस संगठन की चार सदस्यीय टीम ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि किशनगंज के प्रस्तावित एएमयू शाखा के मसले को संघ परिवार, भाजपा मिलकर विवादित कर हरे हैं। आइसा के राज्य सचिव अभ्युदय, इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार, आईसा के राज्य सह सचिव कुमार परवेज व लैस राही ने पत्रकारों को बताया कि उनकी टीम एएमयू स्थल का दौरा कर चुकी है। वहां के लोगों से बात करने के बाद सामने आया है कि भाजपा व संघ वहां के हिंदु आदिवासी व मुसलमानों के बीच झगड़ा पैदा करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने एएमयू शाखा को शीघ्र खोलने, भजनपुर गोलीकांड की जांच जल्द पूर्ण करने, प्राथमिक व उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की।

0 comments:

Post a Comment