Forbesganj Bihar |
फारबिसगंज (Forbesganj Bihar) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को समाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा फारसिबगंज अनुमंडल क्षेत्र में बनाये गये 20 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संचालित की गई। इस दरम्यान विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। वहीं मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार कराने के आरोप में परीक्षा केंद्र से एक अभिभावक को गिरफ्तार किया गया। केन्द्रों पर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीओ जीडी सिंह, उड़नदस्ता टीम के कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी कार्यपालक पदाधिकारी गिरीजानंद कापड़ी सहित अन्य अधिकारी निरीक्षण करते दिखे।
कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी ने थाना मध्य विद्यालय से पांच तथा आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा केन्द्र से दो परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया है। इधर डीईओ श्री प्रसाद ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के क्रम में केन्द्राधीक्षक व अन्य तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित होने की बात कही। इधर अबतक फारबिसगंज के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से 12 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया जा चुका है। बावजूद इसके परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। केन्द्रों पर कदाचार कराने वाले लोगों की एक नही चल रही है।
0 comments:
Post a Comment