फारबिसगंज (अररिया) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय फारबिसगंज के तत्वावधान में 24 से 26 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय राजयोग द्वारा 'स्वस्थ्य एवं खुशनुमा जीवन शिविर' का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार छुआ पट्टी स्थित भागवत बाबू का गोला परिसर में मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी जीडी सिंह, विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ विकास कुमार, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल, पूर्वाचल सेंटर की संचालिका गीता दीदी, ब्रह्मा कुमार प्रा. ई. वी स्वामीनाथन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों को बुके प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन शारदा दीदी ने की। वहीं स्वागत संबोधन संचालिका रूकमा दीदी ने की। शिविर के प्रथम दिन प्रथम सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर राजयोगी ब्रह्माकुमार ईवी स्वामीनाथन मैकेनिकल इंजीनियर नवी मुंबई ने स्वस्थ रहने के गुर सिखाये व खुश रहने स्वास्थ्य पर वाले सकारात्मक प्रभार पर चर्चा की। उन्होंने मन दुरूस्त से किस तरह तनदुरूस्त रहा जा सकता है इस पर लोगों कई तरह के उदाहरण देकर महत्ता बतलाई। इधर विश्वविद्यालय संचालिका रूकमा दीदी ने बताया कि सुबह एवं शाम में चलने वाले सत्र के अलावे छात्र-छात्राओं के लिए दोपहर 1 बजे से तीन बजे तक माइंड एंड मेमोरी मैनेजमेंट का कोर्स की व्यवस्था की गई जिसमें पांचवीं कक्षा के उपर वाले बच्चे भाग ले सकते है।
0 comments:
Post a Comment