Thursday, February 23, 2012

अपहृत बेटे की खोज में भटक रही मां


फारबिसगंज (अररिया) : करीब आठ माह पूर्व गायब हुए पुत्र के खोजबीन में एक मां दर-दर की ठोकरें खा रही है। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया निवासी मरियम और मो. नुरूद्दीन का 16 वर्षीय पुत्र परवेज मजदूर ठेकेदारों के कब्जे में रहने की संभावना बतायी जा रही है। परवेज जून 2011 से नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकरदाहा गांव, जहां वह अपने नानी के यहां गया हुआ था, वहां से गायब है। परवेज के गायब होने के बाद माता पिता ने नरपतगंज थाना में पुत्र का अपहरण करने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। जिसमें नरपतगंज के बढैपारा गांव निवासी मजदूर ठेकेदार मो. तजमूल, मो. ऐजूल तथा मो. भुट्टू पर परवेज का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने तथा लुधियाना ले जाकर मजदूर गैंग लीडर तथा मिल मालिक के हाथों बेच देने का आरोप लगाया था। तीनों आरोपियों को परवेज को वापस कर देने के आग्रह के बावजूद उसे लौटाया नही गया। परवेज का फिलहाल कोई अता-पता नही है। परवेज की मां मरियम पुत्र की सकुशल बरामदगी के लिए अधिकारियों से लेकर मजदूर संघ तक फरियाद लगा चुकी है। लेकिन उसका बेटा नही मिला है।
इधर फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अपहृत परवेज की सकुशल बदामदगी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि परवेज को लुधियाना ले जाया गया था, जहां से उसे खोजने का प्रयास जारी है। इधर इस मामले में हिन्द खेत मजदूर पंचायत के महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी के द्वारा बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष शान्ता सिंहा को मामले से संबधित एक आवेदन 12.10.2011 को प्रेषित कर उचित कार्रवाई करने और परवेज वापस दिलाने की भी मांग की गई थी।

0 comments:

Post a Comment