Wednesday, February 22, 2012

बच्ची की मौत को लेकर दो के विरुद्ध प्राथमिकी

कुर्साकांटा : सोमवार को लक्ष्मीपुर में ट्रैक्टर की ठोकर हुई बच्ची की मौत के बाद मृतक के पिता रामानंद पासवान ने कुर्साकांटा थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर मालिक की पहचान अरताहा निवासी आनंदी यादव के रूप में एवं ट्रैक्टर चालक महेंशखूट निवासी सुखानू यादव के रूप में की है। मृतक के पिता ने ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध 279, 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाई की अपील की है।

0 comments:

Post a Comment