भरगामा : खुटहा बैजनाथपुर मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। यह सड़क मुसहरी टोला होते हुए बिलैनियां तटबंध पर बसे गांव धनेश्वर रजक टोला तक जाती है। इस कारण आम लोगों को आवागमन में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से खजुरी पंचायत, धनेश्वरी, हरिपुर कला आदि पंचायत के सैकड़ों गांव के लोगों के आवागमन का एक मात्र रास्ता है। महिला नेत्री आशा देवी ने प्रशासन से अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है जिससे कि परिचालन में आम लोगों को सुविधा मिले।
0 comments:
Post a Comment