Thursday, February 23, 2012

अधिकांश स्कूलों में एमडीएम बंद

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में चावल के अभाव में एमडीएम बंद हो गया है। मध्याह्न भोजन बंद होने से विद्यार्थियों की उपस्थिति विद्यालय में धीरे-धीरे घट रही है। ग्रामीणों का कहना है कि परीक्षा नजदीक आ गयी है, छोटे क्लास के विद्यार्थीं को भोजन के लोभ से भी विद्यालय जाकर पढ़ लेते हैं। एमडीएम बंद होने से बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं। गौरतलब है कि प्रखंड के चैनपुर, भूना, बहारबाड़ी, जहानपुर आदि कई संकुलधीन स्थित विद्यालयों में एमडीएम बंद है। मध्य विद्यालय जहानपुर के प्रधानाध्यापक मरगुब आलम व मवि महलगाव के प्रधानाध्यापक जाहिद आलम ने बताया कि लगभग दस-पंद्रह दिनों से चावल के अभाव में एमडीएम बंद है। उधर एमडीएम के जिला प्रभारी रविन्द्र राम ने पूछने पर बताया कि चावल की आपूर्ति होते ही दो तीन दिनों में विद्यालय को मुहैया करा दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment