Wednesday, February 22, 2012

मैट्रिक परीक्षा: शांतिपूर्ण माहौल में शुरू



फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में अनुमंडल के 20 परीक्षा केन्द्रों पर ली गई। परीक्षा के दौरान निरीक्षण को पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दो परीक्षा केन्द्रों से कदाचार के आरोप में 02 महिला परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया। इधर परीक्षा के दौरान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान विधि व्यवस्था संधारण में तैनात दिखे। वही उड़नदस्ता टीम, पेट्रोलिंग टीम द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार पुलिस बल के साथ परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार पुलिस बल के साथ परीक्षा केन्द्रों पर मुआयना करते दिखे। परीक्षा के पहले दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कई परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने की सूचना है। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद के द्वारा निष्कासित परीक्षार्थियों में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय से एक छात्रा तथा भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय से एक छात्रा शामिल हैं। इधर कुछ परीक्षा केन्द्रों को छोड़कर अन्य केन्द्रों के बाहर भी शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। परीक्षा केन्द्रों पर पहली बार अभिभावकों का अत्यधिक जमावड़ा नही दिखी। जिस कारण पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इधर अंग्रेजी के प्रश्न का लिक होने के कथित अपवाहों के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन की परीक्षा संचालित हुई।

0 comments:

Post a Comment