Thursday, February 23, 2012

सर! हेडमास्टर मनमानी कर रहे हैं..


अररिया : सर! जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर मनमानी कर रहे हैं। सरकारी राशि को गलत तरीके से खर्च करने का विरोध करने वालों को हेडमास्टर धमकी देते हैं यह शिकायत जोगिन्दर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जनता दरबार में कही। डीएम की अनुपस्थिति में एसी कपिलेश्वर विश्वास ने जनता दरबार का संचालन किया।
ग्रामीणों ने एसी के समक्ष बताया कि डीईओ से शिकायत की गई पर अब तक जांच नही हुआ। वहीं जनता दरबार में नरपतगंज खैरा गांव के शहाबउद्दीन ने बताया कि उन्हें उनकी जमीन से दबंग लोग बेदखल कर रहे हैं। जबकि नप वार्ड नं. 9 के उमेश बहरदार वृद्धापेंशन की मांग लेकर पहुंचे थे। फारबिसगंज अंचल के मो. सलीम, अमीन ने शिकायत किया कि बासगीत पर्चा उन्हें नहीं दिया जा रहा है। गैरकी मसूरिया की महिला जरीना खातुन का आरोप था कि डीलर्स इस्तियाक नौ माह से खाद्यान्न नही बांट रहा है।

0 comments:

Post a Comment