कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए लगभग दस लोगों को इलाज के लिए बुधवार की देर शाम सदर अस्पताल लाया गया जिसमें अति गंभीर स्थिति को देखते डा. एसके सिंह ने पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड अररिया गैस गुदाम स्थित दो मोटर साइकिल के भिड़ंत हो गयी, जिसमें मोटर साइकिल सवार कमलदाहा निवासी मो. शाकिब, अजय कुमार (अररिया) व लड्डू कुमार (बसैटी) आदि घायल हो गये। एसडीपीओ मो. कासिम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती करवाया। वहीं, इसी दिन कलियागंज मार्ग में हुई बस दुर्घटना में घायल तौसिफ मझूआ, विरेन्द्र यादव (सुहागपुर), सुलेमान (करोड़ दिघली), गोपाल प्र. श्री वास्तव (अररिया) व अबू नसर (कलियागंज), टेरागाछ ढवेली किशनगंज के मो. आशासल को भी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। सभी घायलों का डा. एसके सिंह, डा. जितेंद्र प्रसाद, डा. राजेंद्र, डा. सुशील कुमार व अन्य की देखरेख में इलाज किया गया।
0 comments:
Post a Comment