पलासी (अररिया) : प्रखंड के म. वि. मालद्वार सीआरसी में सबला कार्यक्रम के तहत मालद्वार व भट्टाबाड़ी सीआरसी के बालिकाओं के लिए छह दिवसीय जूडो कराटे के प्रशिक्षण का समापन बुधवार को प्र. अ. उग्र नारायण यादव की देखरेख में किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रीतेश कुमार यादव ने बालिकाओं का प्रशिक्षण रक्षार्थ जुडो कराटे व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया।
मौके पर मो. नोमानी, बीआरपी रमेश प्रसाद साह, बिमला कुमारी, संजीव वि. आदि शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment