अररिया : शहरी क्षेत्र के रहिका टोला में अवस्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित होगी। मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बुधवार को मुहल्ले व आस-पास की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बाबा जी कुटिया के निकट परमान नदी में जल भरकर रंगीन वस्त्रों में सजी महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा काली मंदिर चौक होते हुए ठाकुरबाड़ी मंदिर चांदनी चौक-नवरत्न चौक होते हुए पुन: मंदिर स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इस कलश यात्रा में 201 महिलाएं भगवा ड्रेस, चुनरी ओढ़कर, माथे पर कलश लेकर शामिल हुई। मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए राधाकृष्ण की संगमरमर की मूर्ति राजस्थान से मंगाई गई है। कलश यात्रा में वार्ड पार्षद रितेश कुमार राय, समाज सेवी राजू यादव, दिलीप यादव, प्रो. कमल नारायण यादव, राम लखन राम, बिन्देश्वरी प्र. यादव, कैलू यादव, राजेन्द्र प्र. यादव, अरुण कुमार यादव, रामानंद यादव सहित कई लोग शामिल हुए।
0 comments:
Post a Comment