Saturday, February 25, 2012

स्काउट व गाइड को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित


Kursakanta Araria
कुर्साकांटा (Kursakanta Araria) : महाशिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदर नाथ धाम में आयोजित मेले में भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा बेहतर सेवा दिये जाने को ले पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेले में श्रद्धालुओं को सहयोग दिये जाने के लिए श्री मंडल ने उन्हें धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रामानंद मंडल, जय नारायण सिंह, विजय केशरी, प्र. प्रसार पदाधिकारी विजय राय, शंकर वर्मा, सुरेश केशरी, शशि कुमार, सोनू बाबा, छोटू सिंह, बलराम मंडल सहित अनेक लोग मौजूद थे।






News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

0 comments:

Post a Comment