Wednesday, February 22, 2012

सुहाग की रक्षा के लिए दर-दर भटक रही सोनी


अररिया : जाको राखे साईयां मार सके न कोय.., काश यह मुहावरा सतघरा गांव के फूल कुमार झा के लिए सत्य साबित होता और एक परिवार फिर से फल-फूल उठता। लेकिन दूर-दूर तक ऐसा होता नही दिख रहा है। दरअसल जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत पथराबाड़ी पंचायत के सतघरा गांव का युवक फूल कुमार झा जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। डाक्टरों के मुताबिक उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी है। फूल झा की विधवा माता सावित्री देवी कई दिनों से बीडीओ व एसडीओ कार्यालय का चक्कर लगाकर आर्थिक सहायता की भीख मांग रही है। लेकिन अब तक उसे निराशा ही हाथ लगी है। बीमार पुत्र के मां के अनुसार उसके पास घर के अलावा एक धूर जमीन भी नही है, जिसे बेचकर वे अपने पुत्र की जिंदगी बचा पाए। फूल कुमार झा की पत्‍‌नी सोनी देवी ने जनता दरबार में डीएम सरवणन के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया। डीएम ने उसके शिकायती आवेदन को डीपीएम रेहान अशरफ के पास रेफर कर दिया।
सोनी की आंखों से धारा प्रवाह आंसू बह रहे थे। बस सोनी की आंखे एक मसीहा को तलाश रही है, जो उसके पति को बचा पाये। सोनी देवी के अनुसार उनके इलाज पटना में चल रहा था। जहां से पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। उसने बताया कि अखबार में खबर छपने के बाद बहुत लोगों को मदद मिलती है, शायद मुझे भी..। सोनी ने बताया कि चंडीगढ़ में इलाज का खर्चा 10 लाख रुपया बताया जा रहा है। गांव वालों के अनुसार सोनी व फूल कुमार की शादी मात्र आठ माह पूर्व ही हुई है।

0 comments:

Post a Comment