Saturday, February 25, 2012

नप चुनाव को लेकर आरओ व एआरओ नियुक्त


अररिया : नगर पालिका चुनाव 2012 की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जहां वर्तमान पार्षद व संभावित प्रत्याशी वार्डो में घूम-घूमकर समय व्यतीत कर रहे हैं, वहीं प्रशासनिक स्तर से भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने जिले के तीनों नगर निकाय के लिए निर्वाची तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में पदाधिकारियों को नियुक्त किया है। इस बार के चुनाव मं एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी का कार्य नही करेंगे। जिला निर्वाचन प्रशाखा से जारी आदेश के अनुसार नगर परिषद अररयिा के लिए वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, नगर परिषद फारबिसगंज के लिए डीआरडीए निदेशक जफर रकीब तथा नगर पंचायत जोगबनी के लिए वरीय उप समाहत्र्ता कैयुम अंसारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।
वहीं अररिया के बीडीओ नागेन्द्र पासवान व सीओ तैयब आलम शाहिदी को नगर परिषद अररिया का, फारबिसगंज बीडीओ किशोर कुमार दास व परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी मकेश्वर पासवान को नगर परिषद फारबिसगंज का तथा फारबिसगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी व प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सुनील कुमार गुप्ता को नगर पंचायत जोगबनी का सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी करने तथा 16 मई को चुनाव कराने की तिथि घोषित की है।

0 comments:

Post a Comment