Wednesday, February 22, 2012

सड़क जर्जर

बसैटी : रानीगंज प्रखंड के हासा छट्टु कामत से ब्राह्माण टोला होते हुए गीदवास जाने वाली ईट सोलिंग सड़क काफी जर्जर हो गई है। ग्रामीण गुड्डु झा, कृष्ण देव झा, सुबोध झा, सुभाष कुमार आदि ने बताया कि इस सड़क पर पहले पैसेंजर वाहन चलते थे अब साइकिल चलना भी मुश्किल है।

0 comments:

Post a Comment