Wednesday, February 22, 2012

पर्चा लीक की अफवाह के बीच शांतिपूर्ण रही मैट्रिक परीक्षा


अररिया : पर्चा लीक होने की अफवाहों के बीच मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन बुधवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। जिले में 41 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जहां 18 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
पहले दिन की परीक्षा में 169 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं, कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी निष्कासित किए गये। आदर्श मवि अररिया बाजार, फारबिसगंज के भगवती देवी गोयल उवि तथा द्विजदेनी स्कूल से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किया गया है।
बुधवार को परीक्षा के दौरान डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, गश्तीदल दंडाधिकारी, डा. बैजू झा, विद्यानंद ठाकुर, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रामदयाल शर्मा व अन्य ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का मुआयना किया।

0 comments:

Post a Comment