Wednesday, February 22, 2012

टूटने के तीन वर्ष बाद भी नहीं बना आरसीसी पुल


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट-पलासी प्रखंड की सीमा पर ककोड़वा धार में एक अदद आरसीसी पुल के बिना हजारों की आबादी वाले पलासी प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने जाने में काफी कठिनाई होती है। वहीं जोकीहाट प्रखंड के लोगों को पलासी जाने की दिक्कत है। यह पुल तीन साल पहले आयी बाढ़ में टूट गया था।
पुल नहीं होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बिल्कुल बंद है।
ज्ञात हो कि पलासी प्रखंड के बढ़ौली, मनपुरा, सोहन्दर, बुद्धि, धुरगांव, जनता, बिहारी, बरहकुंबा, दौलतपुर, खपरा, जैसे कई गांव के लोगों का अररिया आना जाना इसी रास्ते से होता है। ग्रामीणों ने कहा है कि बैरगाछी चौक से सोहन्दर जाने वाली सड़क पक्की बनाकर लाखों खर्च कर दिए गये लेकिन ककोड़वा धार पर करीब तीन वर्ष से आरसीसी पुल क्षतिग्रस्त है इसे देखने वाला कोई नहीं है।
बढ़ौली के ग्रामीण अशोक यादव ,डा सुकदेव यादव आदि ने जिलाधिकारी एम सरवणन से ककुड़वा धार में जल्द आरसीसी पुल बनवाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment