Tuesday, February 21, 2012

मैट्रिक परीक्षा को ले जिले में पहली बार बने 41 केन्द्र


अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा बुधवार से शुरू होने वाली है। इस वर्ष परीक्षा में 18418 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा को देखते हुए समिति ने जिले में 41 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं। जिले में अबतक मैट्रिक परीक्षा के लिए इतने अधिक परीक्षा केन्द्र कभी नही बनाये गये थे।
दिलचस्प बात यह है कि जिले के 16 केन्द्रों पर सिर्फ बालिकाओं का केन्द्र निर्धारित किया गया है। 16 केन्द्रों पर 7277 छात्रा परीक्षा देंगी। जबकि 25 केन्द्रों पर कुल 11141 छात्र मैट्रिक की परीक्षा देंगे।
अररिया मुख्यालय व आसपास के 21 परीक्षा केंद्रों पर 8489 तथा फारबिसगंज के 20 केन्द्रों पर 9929 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। डीएम व एसपी के स्तर से संयुक्तादेश जारी कर 41 दंडाधिकारी 16 महिला स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 04 उड़नदस्ता दल, दस गश्तीदल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मैट्रिक परीक्षा के वरीय प्रभारी एसी कपिलेश्वर विश्वास को बनाया गया है। परीक्षा को लेकर दोनों एसडीओ क्रमश: डा. विनोद कुमार व जीडी सिंह ने परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 लागू कर दिया है।
परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संचालन के लिए डीएम व एसपी के स्तर से कई दिशा-निर्देश जारी किया है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी हाल के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं। परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर वीडियोग्राफी होगी। महिला परीक्षा केन्द्रों पर जांच के लिए अलग से महिला मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति हुई है। इधर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

0 comments:

Post a Comment