जोकीहाट (अररिया) : हाई स्कूल जोकीहाट परिसर में मंगलवार को डीपीओ प्रदीप कुमार के पर्यवेक्षण में चार नये बीआरपी व बीस सीआरसीसी कार्डिनेटर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। नवचयनित चार बीआरपी में साइंस से सज्जाद आलम, उर्दू से तनवीर आलम, हिंदी से ममता कुमारी एवं पर्यावरण से राजेश राजू शामिल हैं। वहीं 20 संकुल समन्वयकों में से सिसौना से अलीरेजा, बहारबाड़ी- अब्दुल वाहीद, जहानपुर- मनोज रंजन, कजलेटा- साबिर आलम, चौकता- मुजाहिद आलम, गैरकी- शाहबाज आलम, चैनपुर- अंसार आलम, भंसिया- शोयब आलम शामिल हैं।
शांतिपूर्ण चुनाव को ले प्राशि संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, मुजाहिद आलम, डीडीओ शमीम अख्तर, शम्स जमाल, मंजुर आलम, कुंवरनाथ ठाकुर, मुर्तजा, संजय स्नै आदि ने खुशी व्यक्त की है।
इस अवसर पर नवचयनित बीआरपी व सीआरसीसी को संबोधित करते हुए डीपीओ प्रदीप कुमार ने ईमानदारी व समानता के आधार पर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। डीपीओ श्री कुमार ने शैक्षिक जिम्मेदारी को सक्रियतापूर्वक निभाने का भी निर्देश उपस्थित शिक्षकों व प्रतिभागियों को दिया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment